मुंगेर : मुंगेर जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव के तीन मछुआरे बुधवार की देर रात धर्म मंडल, अभिषेक कुमार और दीपक कुमार बुधवार की शाम डेंगी और जाल लेकर गंगा में मछली मारने के लिए निकले थे। वहीं गंगा में मछली मारते -मारते बरदह गंगा घाट पहुंचे जहां बरदह गांव के पांच लोगों के द्वारा मारपीट की गई। जिसके बाद तीनों मछुआरे भागकर अपनी जान बचाई और गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जानकारी दी। घायल तीनो मछुवारे को देख इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्तपताल में भर्ती कराया।
घायल धर्म मंडल मछुवारे ने गुरुवार की करीब 11 बजे सदर अस्तपताल में बताया कि बुधवार की शाम तीन लोग गंगा में मछली मारने के लिए गंगा में गए थे। वहीं शंकरपुर मोहली गंगा किनारे जाल गिराते हुए जैसे ही बरदह गंगा घाट पर पहुंचे तो बरदह गंगा घाट पर नाव लगाकर खड़े एक मछुवारे राधा से बात कर रहे तभी लाठी डंडे के साथ पांच व्यक्ति पहुंचे और हमसे पूछताछ करने लगे। जिसके बाद मेने बताया कि गांव के पूर्व मुखिया दिलीप मंडल का मछली मार रहे हैं। इसी बात को सुनकर वे लोगों ने लाठी और डंडे से हमलोगों को मारपीट करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपए दो तभी मछली मार सकते हो। जिसके बाद हमलोग किसी तरह जान बचाकर तीनों भागे। पांचों व्यक्ति ने मेरा जाल, डेंगी और दो मोबाइल को रख लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े : आपसी रंजिश को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग, बालू घाट पर फैली सनसनी
यह भी देखें :
कुमार मिथुन की रिपोर्ट