करंट के चपेट में आए 3 मजदूर, एक की मौत, 2 घायल

नवादा : नवादा हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया राजगीर रेल खंड पर सोनसा गांव के रहने वाले मिथुन मांझी की जनरेटर से करंट लगने से मौत हो गई और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद तीनों को हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया वहां एक को मृत्यु घोषित कर दिया गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सोनसा गांव के समीप 11 नंबर रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार को रेलवे की ओर से ढलाई का कार्य किया जा रहा था। पुलिया ढलाई का काम चल रहा था जिसमें सोनसा गांव के मजदूर काम में लगे थे। ढलाई के काम के लिए जनरेटर चल रहा था कटे तार से ढलाई के काम में प्रयुक्त होने वाला लोहे का प्लेट संपर्क में आ गया। कार्य में लगे फौजदारी मांझी का 22 वर्षीय बेटा मिथुन कुमार और उसी गांव के रहने वाले कालेश्वर मांझी के दो जुड़वा बेटे बदन कुमार व छोटू कुमार प्लेट पर नंगे पांव चढ़ गए। जिससे घटना घटी तीनों मजदूर जोर का झटका खाकर दूर फेंक गए।

आपको बता दें कि तीनों घायलों को इलाज के लिए हिसुआ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मिथुन मांझी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सघन चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया। मिथुन मांझी की मौत के बाद घर परिवार में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक अपने पीछे रानी देवी और 13 साल के पुत्र और एक गर्भ में पल रहे बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: