मेन रोड में स्टंट करने के मामले मे ट्रफिक पुलिस की कार्रवाई
रांची: 29 जून को रांची के मेन रोड में स्टंट करते हुए दो लड़को की तस्वीर सामने आई थी.उसी तस्वीर के आधार पर रांची ट्रफिक पुलस ने बाईक और सवारों की पहचान करते हुए कार्रवाई की है.
29 जून को इस संबंध मे रांची के कई वेव मीडिया मे प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था.रांची ट्रफिक डीएसपी जीत वाहन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तस्वीरों के आधार पर कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया थाण् सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाइक का नंबर पता चला.
बाइक के नंबर के आधार जब पुलिस की टीम ने संबंधीत पते पर पहुंची तब उन्हें जानकारी मिली की हाई स्पीड बाइक को दो नाबालिग चला रहे थे. मामले मे कर्रवाई करते हुए पुलिस ने हाई स्पीड बाइक को जब्त कर लया है.
इस मामले मे अब दोनों नबालिग के अभिभावकों पर 30 हजार का जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है.इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अभियोजन कोर्ट में भेजने की कार्रवाई कर रही है.कोर्ट से मंजूरी मिलते ही जुर्माना नाबालिग के परिजनों को भरना पड़ेगा.
ज्ञात है क 29 जून को दोनों नाबालिग बेहद तेज ड्राइव कर रहे थे और खतरनाक स्टंट दिख रहे थे.तस्वीर और विडियों मे साफ नजर आ रहा था क सवाल लाख लाख की स्पीड बाइक काला कपड़ा और काला चश्मा पहने हुए थे.
और बाईक पर स्टंट कर रहें थे पुलिस को इस संबंध मे जानकारी मिली है कि दोनों का यह काम रोज का है. पुलिस की कारवाई से दोनों को अब सबक मिलने की उम्मिद है.