पटना: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर के समीप महाराष्ट्र सीमा के समीप सुरक्षाबलों की नक्सली से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सली को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल भी शहीद हो गए जबकि दो अन्य जवान जख्मी हो गए। सुरक्षाबलों ने मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मली थी कि नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सली जुटे हुए हैं। नक्सलियों के जुटने की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त सुरक्षा बल को रवाना किया गया जिसके बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई जो अभी भी जारी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- WJAI संवाद: सूचना और समाचार में अंतर, प्रो द्विवेदी ने कहा ‘हर तरफ डिजिटल का डंका लेकिन…’
Chhattisgarh Chhattisgarh
Chhattisgarh
Highlights
















