प्रेमी-प्रेमिका के हाथ-पैर बांध कर पीटनेवाले 4 आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा: बिलासपुर गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रेमी युगल को पकड़ा और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की थी। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने, वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के मामले में दिलीप कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा और सुखदेव विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। घटना में प्रयुक्त रस्सा और घटना की वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर लिया है। बिलासपुर की यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने विलासपुर में प्रेमिका को उसके घर से प्रेमी के साथ पकड़ा था। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ प्रेमिका को भी गांव से भेज दिया। सीमावर्ती सोनभद्र जिले के विंढमगंज का हरिना कछार निवासी प्रेमी जय प्रकाश यादव अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।

एसडीपीओं ने इस मामले मे कहा है कि कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है। इस तरह के मामले आने के बाद  इसकी सुचना सबसे पहले मुखिया,बीडीसी और पुलिस को तत्काल सूचना दें। एसडीपीओ ने बंशीधर नगर अनुमंडल वासियों से कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह की घटना होने पर वे पुलिस को तत्काल सूचना दें। इस मसमले में पुलिस विधिसम्मत कार्रवाई करेगी।

 

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
529,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

15 साल पुराने विवाद में चाचा ने भतीजे को कुदाल से...

पूर्णिया : पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियार गांव में एक कट्ठा जमीन को लेकर 15 साल पुराने विवाद में चाचा ने...