औरंगाबाद : औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुआ जब एक ट्रक और क्रेटा की जोरदार टक्कर हो गयी. मृतकों में एक पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदार व दो शिक्षक बताए जा रहे हैं. ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर भरूब भट्ठी के समीप यह भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक और क्रेटा की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.मृतकों में डीहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह उर्फ मंत्री जी के साले दीपक कुमार औऱ दो उनके स्कूल के शिक्षक है,जबकि पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को गम्भीर हालात में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों मृतकों के शव गाड़ी में ही फंसे रह गये हैं. गैस कटर की सहायता से शवों को निकालने की तैयारी की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ मंत्री जी अपने साले एवं स्कूल के दो शिक्षक के साथ अरवल से औरंगाबाद आ रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी भरूब भट्ठी के पास पहुंची सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
औरंगाबाद भीषण सड़क हादसा के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी.घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को निकालने की कोशिश की लेकिन हादसे में तीन की जान जा चुकी थी. घायल हुए पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला गया. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर भेजा गया है.फिलहाल पुलिस शव को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस दुर्घटना के सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है. वहीं मृतकों के परिवारजनों में इस हादसे के बाद हाहाकार मचा हुआ है. घायल पैक्स अध्यक्ष की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
वहीं मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक में भी अनियंत्रित ट्रक ने सब्जी बेचने वाली महिला को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र की स्थिति गंभीर है. वहीं इस घटना से लोगो ने आक्रोशित होकर घंटो सड़क मार्ग को जाम कर किया. वही मृतिका की पहचान स्थानीय नजमा खातून के रूप में किया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन लगातार विपरीत दिशा से आने वाली गाड़ियों के कारण घटनाएं होती है और लोगों की मौत हो जाती है. सोमवार की सुबह ही स्थानीय सब्जी बेचने वाली महिला नजमा खातून की मौत इसी कारण से हुई है, जबकि उसका पुत्र भी बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से जख्मी हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल का इलाज कराया जा रहा है
दीनानाथ/ विशाल