पूर्व सरकारी भूमि पर गुमटी लगाने के विवाद में मारपीट, 4 लोग जख्मी

नालंदा : नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा गांव में दो दिन पूर्व सरकारी भूमि पर गुमटी लगाने के विवाद में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें कुल चार लोग जख्मी हो गए थे। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ। आरोप मुन्ना केवट पर लग रहा है इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया। मारपीट की घटना में सीताराम, रामाशीष केवट, पन्नालाल केवट एवं पन्नालाल केवट की पत्नी गुड़िया देवी है। सभी लोग अस्पताल में इलाजरत है।

दरअसल, सरकारी भूमि पर पिछले 20 सालों से सीताराम केवट गुमटी लगाकर अपना व्यवसाय कर रहा था। उक्त स्थल पर सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा नाला निर्माण किया गया। इसके वजह से गुमटी को वहां से पीछे हटा लिया गया। नाला निर्माण पूर्ण होने के बाद सीताराम केवट के गुमटी लगाने वाली जगह पर मुन्ना केवट ने कब्जा जमा लिया। जब सीताराम केवट ने इस बात का विरोध किया तो मुन्ना केवट ने गुहार बुलाकर लाठी-डंडे से पिटाई कर सीताराम केवट, रामाशीष केवट, पन्नालाल केवट एवं गुड़िया देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इन्हीं बातों से गुस्सा है ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले मुन्ना केवट की झोपड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि फिलहाल मामला शांत है। ग्रामीणों ने आक्रोश में कुछ झोपड़ियों को तोड़ दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

Share with family and friends: