Sunday, August 3, 2025

Related Posts

देशी कट्टा और जिंदा गोली के साथ 4 गिरफ्तार, बड़ी घटना…….

Gumla- गुमला पुलिस ने गुमला थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 3 देशी कट्टा और 9 राउंड जिंदा गोली बरामद किया है।

ये भी पढ़ें-मोदी ने चूल्हा से लेकर चांद तक काम किया-ढुल्लू महतो…….

जानकारी के मुताबिक गुमला पुलिस अधीक्षक शम्भु कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि गुमला थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। जिसके बाद गुमला थाना प्रभारी को मामले की जांच पड़ताल के लिए भेजा गया। गुमला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ जैसे ही पटेल चौक के पास पहुंचे।

3 देशी कट्टा 9 राउंड जिंदा गोली बरामद

पुलिस को देखकर चारों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। जिसे सशस्त्र बलों ने दौड़ाकर चारों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके बाद आरोपियों से पूछताछ करने लगी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 3 देशी कट्टा 9 राउंड जिंदा गोली बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में पता चला कि पकड़ाये गए चारों अपराधियों में से तीन लोगों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। ये अपराधी पूर्व में आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी एवं अन्य अपराधों में जेल जा चुके है।

देशी कट्टा और जिंदा गोली के साथ 4 गिरफ्तार, बड़ी घटना.......

ये भी पढ़ें-25000 वोल्ट का झटका, तीन झुलसे, एक की हालत………. 

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से यहां इकट्ठा हुए थे। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe