पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पटना के दानापुर में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने सुबह सुबह हथियार के बल पर करीब 40 लाख रूपये की लूटपाट की। अपराधियों ने दुकान से करीब चालीस लाख रूपये मूल्य का हीरा और सोना का जेवर समेत करीब 26 हजार रूपये नकद लूट लिया।
बताया जा रहा है कि दुकान के खुलते ही दो की संख्या में बदमाश ग्राहक बन कर पहुंचे और फिर उन्होंने बाद में चार से पांच अपराधियों को बुला लिया और फिर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जेवर शोरुम सगुना मोड़ पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है जहां अपराधियों ने करीब 10 मिनट में 40 लाख रूपये से अधिक के जेवर लूट लिए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। एसएसपी अवकाश कुमार ने मामले की जांच के लिए एसटीएफ की टीम गठित की है। मामले में दुकान के एक स्टाफ ने बताया कि दुकान खुलते ही दो बदमाश ग्राहक बन कर आये और अंगूठी दिखाने के लिए कहा।
बाद में उन्होंने कहा कि भाभी को बुला कर लाता हूं और चार से पांच अन्य बदमाशों को बुला लाये और आते ही उन लोगों ने हथियार तान दिया और जेवर समेट कर बैग में रख चलते बने। अब घटना की जांच के लिए एसएसपी के द्वारा गठित एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- हत्या की साजिश के आरोप में दो अपराधी को STF की टीम ने दबोचा, टल गई बड़ी वारदात…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna