रांची: झारखंड JAC ने गुरुवार को पारा शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित आकलन परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में कुल 10,719 पारा शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें से केवल 5724 ही सफल हो पाए। परिणाम के अनुसार करीब 47% शिक्षक असफल रहे हैं, जो राज्य के शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बन गया है।
जैक चेयरमैन डॉ. नटवा हांसदा ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 दो चरणों में आयोजित की गई थी। परीक्षा का उद्देश्य उन प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का मूल्यांकन करना था, जो झारखंड पात्रता परीक्षा (JTET) पास नहीं हैं। परीक्षा के माध्यम से योग्य शिक्षकों की पहचान कर उन्हें वेतनवृद्धि का लाभ देना था।
परीक्षा का वर्गीकरण:
लेवल-1 परीक्षा:
कुल शामिल अभ्यर्थी: 9449
सफल हुए शिक्षक: 4910लेवल-2 परीक्षा:
कुल शामिल अभ्यर्थी: 1270
सफल हुए शिक्षक: 814
इस प्रकार कुल 5724 पारा शिक्षक सफल घोषित किए गए, जो कुल परीक्षार्थियों का लगभग 53% है। जैक की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इससे न सिर्फ उनके आर्थिक जीवन में सुधार होगा बल्कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होने की उम्मीद है।
परिणाम घोषणा के अवसर पर जैक चेयरमैन डॉ. नटवा हांसदा के साथ जैक सचिव श्री जयंत मिश्रा और आईटी पदाधिकारी श्री कुणाल भी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण तथ्य:
47% पारा शिक्षक परीक्षा में फेल
सफल शिक्षकों की संख्या: 5724
वेतनवृद्धि का लाभ केवल पास अभ्यर्थियों को मिलेगा
JTET न पास करने वाले प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए थी यह परीक्षा
इस परीक्षा ने राज्य के शिक्षा तंत्र में गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। हालांकि बड़ी संख्या में असफलता से यह भी स्पष्ट होता है कि पारा शिक्षकों के प्रशिक्षण और पुनःशिक्षा की आवश्यकता है।
Highlights