4TH PHASE का मतदान कल, चुनाव आयोग ने जारी किया मतदान का समय

4TH PHASE

पटना: सोमवार को पुरे देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होना है। मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर रविवार को पोलिंग पार्टी सुरक्षा और ईवीएम समेत पहुंचना शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं सभी मतदान केंद्रों पर मतदान का समय भी चुनाव आयोग ने नियत कर दिया है।

सोमवार को बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा। बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग के द्वारा नियत समय के अनुसार दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम के 6 बजे तक मतदान होगा।

वहीं मुंगेर के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम के चार बजे तक होगा जबकि अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में शाम के 6 बजे तक होगा। बता दें कि चुनाव आयोग क्षेत्र की भौगोलिक और वर्तमान स्थिति को देखते हुए मतदान का समय नियत करता है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MOTHER’S DAY SPECIAL: एक सास ऐसी जिसने 65 की उम्र में…

4TH PHASE 4TH PHASE 4TH PHASE

4TH PHASE

Share with family and friends: