Friday, September 26, 2025

Related Posts

कोयला रैक की 5बोगी हुई बैपटरी

सीसीएल को लाखों का नुक़सान की सम्भावना जताई जा रही है।

बेरमो:  सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म नंबर 2मे कोयला लदा रेलवे रैक की 5बोगी बेपटरी हो गई है कोयला लदा रेलवे रेक KPSSके लिए कोयला ले कर जा रही थी उसी क्रम में बेपटरी हो गई है।

बेपटरी की घटना के बाद बाबू क्वार्टर,16नम्बर कॉलोनी तथा मांझी टोला जाने वाली मुख्य सड़क बाधित हो गई। मुख्य सड़क के बाधित होने से राहगीरों तथा कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी का सामना आवागमन के लिए उठाना पड़ा। वंही जारंगडीह अस्पताल जाने के लिए भी अस्पताल कर्मियों तथा मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।

लगभग घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची ई आर टी वैन – घटना के लगभग 12घंटे बीत जाने के बाद भी ई आर टी वैन नहीं पहुंची। जिसके चलते 12घंटो के बाद भी आवागमन उस बाधित मार्ग से चालू नहीं हो सका‌।मार्ग बाधित होने के चलते लोगों को परेशानी बढ़ी रही। वंही इस संदर्भ में कांटा बाबू संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त घटना शनिवार की देर शाम लगभग 5बजकर 50मिनट का है।

सीसीएल को लाखों का नुक़सान की सम्भावना- सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में बेपटरी की इस घटना से सीसीएल प्रबंधन को लाखों की नुक्सान की सम्भावना जताई जा रही है और घटना के कारणों की पता लगाया जा रहा है

घटना के सम्बन्ध में कौन क्या कहा- घटना के सम्बन्ध में कांटा बाबू संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि घटना शनिवार की शाम लगभग 5बजकर 50मिनट की है। वंही जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त है और विशेष जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात करें।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe