जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, पूर्वोत्तर की ट्रेन सेवा बाधित

मयनागुड़ी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे।

डिजीटल डेस्क : जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, पूर्वोत्तर की ट्रेन सेवा बाधित। पश्चिम बंगाल राज्य के जलपाईगुड़ी के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। उसके बाद पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही ठप्प हो गई है।

रेलवे ने किया रेल रक्षक दल का गठन

इसी बीच देश भर में बढ़ती रेल दुर्घटनाओं के बीच भारतीय रेलवे ने पहली बार रेल रक्षक दल का गठन किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेलवे ने उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन में इसकी पहल की है। रेल रक्षक दल दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहुंचने और बचाव कार्य करने में सक्षम है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के आईजी आरपीएफ ज्योति कुमार सतीजा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे रेल मंत्री ने किसी भी दुर्घटना के दौरान बचाव में तुरंत राहत पहुंचाने के लिए यह पहल की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे को यह जिम्मेदारी दी गई है। यह पहली बार है कि आरपीएफ को बचाव प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है।

Share with family and friends: