Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Explosion: यूपी के बरेली के अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत

डिजीटल डेस्क : Explosion Caused Casualtyयूपी के बरेली में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत। CM Yogi के तमाम कड़े दिशानिर्देशों के बाद भी जानलेवा अवैध पटाखों का काम जारी है।

बुधवार को की शाम करीब साढ़े 4 बजे नाथ नगरी और दरगाह-ए-आला हजरत वाले जिले बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने एक झटके में 5 की जान ले ली।

धमाके से आसपास के 8 घर गिर पड़े। कई अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

धमाके में भरभराकर गिरे 8 मकान, मची चीख-पुकार

मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध रूप से एक पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इस पटाखा फैक्ट्री के आसपास रिहायशी मकान भी बने हुए थे। उसमें लोग रहते थे।

गांव निवासी रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नासिर सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं। रहमान शाह भी अपने घर पर चोरी-छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता था। बुधवार को कल्याणपुर गांव में रहमान शाह के घर में रखी आतिशबाजी में तेज धमाका हुआ।

धमाके की आवाज सुन लोग सहम गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक रहमान का घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया था। आसपास के 8 अन्य मकान भी भरभराकर गिर पड़े तो चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सूचना पाकर सिरौली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

मलबे में दबे 4 लोग जीवित निकाले गए, 2 बच्चे अब भी लापता

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर एक के बाद एक कई धमाके हुए। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के कई घर जमींदोज हो गए। घरों में मौजूद लोग मलबे में दब गए। चीखपुकार मच गई। घटना में रहमान शाह की पुत्रवधू समेत दो महिलाओं की मलबे में दबकर मौत हो गई।

4 लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया और रामनगर सीएचसी भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 बच्चे हसन और हसनान लापता हैं। एसएसपी ने एसपी यातायात व सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा है।

मृत महिलाओं की शिनाख्त तबस्सुम पत्नी वाहिद और रुखसाना पत्नी इसरार के रूप में हुई है। सीएचसी में भरती घायलों की पहचान फातिमा पत्नी नाजिम, सितारी पत्नी नासिर, रहमान पुत्र जोगिन शाह और छोटी बेगम पत्नी रहमान।

आरंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम व नासिर सिरौली में रहकर आतिशबाजी का काम करते हैं। रहमान शाह अपने यहां चोरी छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता है।

बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके में ढहे मकानों के मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे लोग।
बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके में ढहे मकानों के मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे लोग।

बीते 21 को भी धमाकों से दहला था बरेली का यही सिरौली कस्बा

बुधवार की घटना के बाद से एक रोचक जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व बीते 21 सितंबर को घर में रखी आतिशबाजी के अचानक फटने से सिरौली कस्बा धमाकों से दहल गया था।

कस्बे के मोहल्ला कोऑटोला निवासी नासिर शाह का आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है। उनके मकान की तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी रखी था। परिवार के सभी सदस्य नीचे के कमरों में थे। तीसरी मंजिल पर आतिशबाजी में तेज धमाके हुए थे।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। उससे पहले ही उक्त स्थान को साफ कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया था लेकिन पुलिस को मौके पर कोई नुकसान नहीं मिला। नासिर ने पुलिस को बताया था कि पुराने पटाखों को धूप में सुखाया जा रहा था, तभी वो फट गए।

राज्य पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, अभी 15 दिन पहले ही फिरोजाबाद जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से एक महिला, दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

धमाका इतना भीषण था कि आसपास के करीब 7 मकान भी ढह गए थे। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से 10 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया था।