27.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

10 दिनों से 50 घर के लोग पानी में कैद

बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त

कटिहार : हर साल की तरह इस साल भी कटिहार-जोगबनी के बरंडी नदी में उफान होने के कारण जिले फलका प्रखंड क्षेत्र के पीरमोकाम पंचायत के वार्ड संख्या 10 के दरगाह टोला के करीब 10 दिनों से 50 घर के लोग पानी में कैद ।
बाढ़ विभीषिका को झेलने के लिए मजबूर हैं। जिस कारण यहां के लोग अपना घर बार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को विवश हो गए है। कई दिनों से गांव में जल स्तर रफ्तार से बढ़ रहा है। जिसके फलस्वरूप दरगाह टोला के दर्जनों ग्रामीण अपना घर बार छोड़कर पास स्थित सरकारी पोखर के समीप ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर है। वहीं पीड़ित मो0 आजाद ने बताया कि उनका गांव पिछले 10 दिनों से पानी से घिरा हुआ है,मगर आगामी दो दिनों से पानी की रफ्तार में इजाफा हुआ है।

इस कदर जीवन यापन करना काफी तकलीफदेह साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों को मजबूरन सरकारी पोखर पर शरण लेना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि जब भी बारिश होती है तो लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। विडंबना की बात ये है कि प्रशासन के द्वारा अब तक ना तो कोई सुध ली गई है और ना ही कोई राहत सामग्री मुहैया करवाई गई है। बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों के कथानुसार, उन्हें 08 वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा तीन-तीन डिसमिल जमीन प्रदान की गई थी और तब से वे लोग वहीं बसे हुए हैं। गांव गड्ढे में है इसलिए हर वर्ष लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव, जब्बार टोला एवं जीवन टोला समेत कई अन्य गांव में बाढ़ ने दस्तक दे दी है।

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles