गया जी: गयाजी के कोठी थानाक्षेत्र के लावाबार गांव में झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति की पिटाई कर हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छः आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी एसडीपीओ कमलेश कुमार ने दी। सोमवार को हुई इस वारदात में मंटू भारती की मौत हो गई थी। वह भूत-प्रेत उतारने और झाड़-फूंक का काम करता था। इसी विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में वादिनी विरति देवी के फर्दबयान पर कोठी थाना में कांड संख्या 95/25 दर्ज की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित हुई। इसमें कोठी और सोहैल थाना के थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। एफएसएल और तकनीकी टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया था।
यह भी पढ़ें – बिहार पुलिस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6 महीने में 64 हजार से ज्यादा को सजा
पुलिस टीम ने लगातार छापामारी कर आसूचना और तकनीकी जांच के आधार पर सभी छः आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में बालो भुईया, राम रतन भुईया और चार महिलाएं शामिल हैं। पूछताछ में सभी ने अपनी संलिप्तता कबूल की है।
आरोपियों ने बताया कि मृतक के झाड़-फूंक के काम को लेकर ही विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने मिलकर मंटू भारती की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कांड में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इसके अलावा हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल बाइक की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- विद्युत् उपभोक्ताओं के साथ CM के जनसंवाद में उमड़े स्थानीय, लोगों ने कहा…
गया जी से आशीष कुमार की रिपोर्ट