खूंटी में पीएलएफआई के 6 उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

खूंटीः जिले के तोरपा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पीएलएफआई के 6 उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वे सभी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।

तोरपा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए संगठन कमांडर अमन खान दस्ते के अन्य तीन सदस्यों के साथ रनिया के खकसी टोला होते हुए बनई सदान टोली की तरफ बढ़ रहे थे।

कई हथियार और पर्चा बरामद

सभी हथियार के साथ लैस थे। इसकी बाद मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया और दस्ते के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गए अपराधियों में अमन खान उर्फ ब्लैक टाइगर, मोहम्मद उमर, शमीम मियां उर्फ मिंटू, सुनील कंडुलना, वासिफ उद्दीन उर्फ रजा और गुरु प्रशाद महतो शामिल है।

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 10000 रुपए, चार मोबाईल, दो मोटरसाइकिल, 315 बोर का देशी राइफल, दो जिंदा कारतूस, 5.56 एमएम की 35 जिंदा गोली, संगठन के नाम का पर्चा और रशीद बरामद किया है।

Share with family and friends: