Bihar Jharkhand News

आखिरकार वन विभाग ने खोज निकाला घड़ियाल

खोज निकाला घड़ियाल
नहर से घड़ियाल
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

वीएचएस टैग से पता करेगी कहां से आया रोहतास

Rohtas- खोज निकाला घड़ियाल – 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने

नासरीगंज के सैयद बिगहा नहर से घड़ियाल को बरामद कर लिया है.

अब वन विभाग घड़ियाल को गंडक नदी में छोड़ने की तैयारियों में जुटा हुआ है.

डीएफओ रोहतास मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 22 अगस्त को

एक घड़ियाल का वीडियो वायरल हुआ

इसको देखते हुए ग्रामीणों को नहर में नहीं जाने की सलाह दी गयी थी.

वन विभाग ने नहर से घड़ियाल खोज निकाला

उसके बाद विभाग घड़ियाल की खोज में लग गया था,

आखिरकार दस दिनों की मेहनत के बाद सफलता मिली और घड़ियाल को खोज निकाला गया,

अब घड़ियाल मे लगे वीएचएस टैग के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि

इस क्षेत्र में यह घड़ियाल कहां से आया. 

खोज निकाला घड़ियाल – 15 फीट और 5 क्विंटल वजन का है घड़ियाल

बतलाय जा रहा है कि घड़ियाल की लम्बाई करीबन 15 फीट और वजन 5 क्विंटल के आसपास है.

फिलहाल वह पूरी तरह सुरक्षित है.

विशेषज्ञों की देखरेख में चीफ वाइल्ड वार्डन आफिसर के निर्देशानुसार

बेतिया के गंडक छोड़ने की तैयारी की जा रही है.

घड़ियाल मे लगे वीएचएस टैग के माध्यम से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है

कि यह घड़ियाल कहां से और कैसे आया.

रायपुर शिफ्ट किये गये यूपीए विधायकों ने भाजपा और केन्द्रीय एजेंसियों पर साधा निशाना

Recent Posts

Follow Us