Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में दोपहर 12 बजे तक 65.78 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुुबकी

प्रयागराज : महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में दोपहर 12 बजे तक 65.78 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुुबकी। महाशिवरात्रि पर बुधवार को दिन में शुरू होने वाले पुण्यकाल और मुहूर्त का इंतजार किए बिना श्रद्धालु बीती आधी रात से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम त्रिवेणी वाली जलधारा में आस्था की ऐसी पावन डुबकी लगाने का क्रम शुरू किया कि बुधवार दोपहर 12 बजे तक महाशिवरात्रि का पुण्यकाल शुरू होने तक इनकी संख्या कुल 65.78 करोड़ के पार पहुंच गई।

इसकी पुष्टि महाकुंभ मेला प्रबंधन और यूपी सरकार ने की है। संगम पर आस्था-भक्ति और विश्वास की अमृतमयी बूंदें एक बार फिर एकाकार हो गई हैं।

बीते जनवरी माह में पौष पूर्णिमा पर शुरू हुए महाकुंभ में पावन स्नान के क्रम में बुधवार की सुबह महाशिवरात्रि की तिथि के प्रारंभ होने से पहले पावन डुबकी लगाने वालों की संख्या 65 करोड़ के पार पहुंच गई थी।

भोर 4 बजे ही 65 करोड़ पार हुई संख्या

महाशिवरात्रि पर बुधवार को दिन में शुरू होने वाले पुण्यकाल और मुहूर्त का इंतजार किए बिना श्रद्धालु बीती आधी रात से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम त्रिवेणी वाली जलधारा में आस्था की डुबकी लगाने का यह आलम रहा कि बीती 12 बजे से बुधवार तड़के तक संगम में  नए 11.66 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की पावन डुबकी लगाई।

फिर अगले 2 घंटे में यानि भोर 4 बजे तक यह संख्या 25.64 लाख के पार पहुंच गई। इसी के साथ पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ 2025 में महाशिवरात्रि का पुण्यकाल शुरू होने पूर्व सुबह 4 बजे तक पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ के पार पहुंच गई।

इसी क्रम में बुधवार को सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली थी। फिर 8 बजे तक यह संख्या 60.12 लाख पहुंची और अब 10 बजे तक यह संख्या 81.09 लाख पहुंच चुकी है। यानि महाकुंभ में महाशिवरात्रि का पुण्यकाल शुरू होने से पहले तक 65.58 करोड़ 9 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम त्रिवेणी वाली जलधारा में आस्था की डुबकी लगा ली है।

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेला आज 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होना है। इसी क्रम में यूपी सरकार और मेला प्रबंधन की ओर से हेलिकॉप्टर से रह-रहकर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।

महाशिवरात्रि पर सूर्योदय के दौरान संगम स्नान का दृश्य।
महाशिवरात्रि पर सूर्योदय के दौरान संगम स्नान का दृश्य।

संगम त्रिवेणी से लेकर प्रमुख मार्गों तक लगा श्रद्धालुओं का तांता

महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई है। महाकुंभ में महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर स्नानार्थियों की जबरदस्त भीड़ है। महाकुंभ के आखिरी दिन तीर्थनगरी में पवित्र स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

संगम के घाटों पर हर तरफ स्नानार्थी ही नजर आ रहे हैं। सिर पर गठरी और कंधे पर झोला लिए श्रद्धालुओं की भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है। संगम जाने वाली सड़कों पर हर तरफ जन प्रवाह नजर आ रहा है।

सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे हैं। त्रिवेणी बांध से लेकर कई मार्ग और संगम से जुड़े अन्य मार्गों पर भीड़ का तांता लगा है। संगम पर आस्था-भक्ति और विश्वास की अमृतमयी बूंदें एक बार फिर एकाकार हो गई हैं।

रास्ते भर जय गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष लगाते लाखों श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। आस्था भक्ति की लहरों के बीच संगम से शहर तक कहीं तिल रखने की जगह नहीं बची।

महाशिवरात्रि पर संगम में कुछ इस अंदाज में डुबकी लगाती महिला श्रद्धालु।
महाशिवरात्रि पर संगम में कुछ इस अंदाज में डुबकी लगाती महिला श्रद्धालु।

गोरखपुर से महाकुंभ के आखिरी स्नान पर CM Yogi निगरानी में जुटे

महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुंभ 2025 का समापन होना है।CM Yogi आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह CM Yogi सुबह तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।

गोरखपुर प्रवास के चलते CM Yogi के लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग करते नजर आए। CM Yogi ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया।

टीवी पर CM Yogi ने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देशित किया। CM Yogi ने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो।

गोरखपुर में बने कंट्रोल रूम से महाकंभ पर सीएम योगी की टिकी नजरें।
गोरखपुर में बने कंट्रोल रूम से महाकंभ पर सीएम योगी की टिकी नजरें।

साथ ही CM Yogi ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए। CM Yogi टीवी पर महाकुंभ नगर के साथ ही पूरे प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे।

CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही, CM Yogi ने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

CM Yogi ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...