झारखंडस सहायक आचार्य संयुक्त् प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के 6665 आवेदन रद्द

झारखंडस सहायक आचार्य संयुक्त् प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के 6665 आवेदन रद्द

रांची:  झारखंडस सहायक आचार्य संयुक्त् प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के 6665 आवेदन रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर जेएसएससी की ओर से आवश्यक सूचना जारी कर दिया गया है.

जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने जो जानकारी साझा किया है उसके अनुसार आवेदन अलग-अलग कारणों से रद्द  किया गया है.

6075 अभ्यर्थियों ने आवेदन के प्रारंभिक चरण को पूर्ण करने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया था, जबकि 590 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया था.

उन सभी अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया है. उधर जारी सूचना में कहा गया है कि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से कक्षा पांच) पद के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से होगी.

रांची, बोकारो, धनबाद व पूर्वी सिंहभूम स्थित केंद्रों पर उक्त परीक्षा ली जायेगी, परीक्षा के अंतर्गत पेपर-एक तथा पेपर- दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र अलग- अलग जारी किया जायेगा.

पेपर-एक का प्रवेश पत्र 24 अप्रैल से तथा पेपर- दो व पेपर-तीन का प्रवेश पत्र 29 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड हो सकेगा.

Share with family and friends: