मसौढ़ी : मसौढी-नौबतपुर सड़क मार्ग स्थित थाना के नूरा व खरांट के बीच धनीचक मोड़ के पास रविवार की रात बालू लदे एक ट्रक और एक टेंपों के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों वाहन पास के पइन में जा गिरी। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जेसीबी से सात लोगों का शव बरामद किया। फिलहाल अन्य शव की तलाश जारी थी। पांच शव की पहचान हो गई थी। अन्य दो शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा था।
Highlights
खरीदारी कर मसौढ़ी से एक टेंपो पर सवार हो अपना घर लौट रहे थे
मिली जानकारी के मुताबिक, रोज की भांति रविवार की देर शाम भी पटना से मजदूरी कर कुछ लोग 63255 अप ट्रेन से तारेगना स्टेशन पर उतरें और खरीदारी कर मसौढ़ी से एक टेंपो पर सवार हो अपना घर लौट रहे थे। अभी टेंपों धनीचक मोड़ के पास ही पहुंची थी कि पितवांस की ओर से आ रहे बालू लदे एक ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित हो टेंपो से जा टकराया। इससे दोनों वाहन पास के पइन में जा गिरे। बताया जाता है कि पइन में ट्रक उपर और टेंपो उसके नीचे था।
यह भी देखें :
घटना के तुरंत बात मौके पर पहुंची पुलिस, 7 लोगों की मौत
इधर, सूचना पाकर मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे। इस दुर्घटना में फिलहाल सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और इनमें से पांच की पहचान हो चुकी थी। अन्य दो की पहचान का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने किसी तरह जेसीबी से पइन से सातों शव को बाहर निकाला। अभी पइन में अन्य की भी तलाश जारी थी। मरने वालों में थाना के डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद (25), विनय बिंद (30), उमेश बिंद (38), रमेश बिंद (52) और टेंपो चालक सह हांसाडीह निवासी सुशील कुमार (35) शामिल हैं। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित धनीचक मोड़ के पास ट्रक और ऑटो में हुई टक्कर के बाद सात लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़े : श्रद्धालुओं से भरी बस ने चलती ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, कई घायल
अवनीश कुमार की रिपोर्ट