फर्जी सिम से करते थे लोगों से ठगी, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीहः गिरिडीह जिले से पुलिस के द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस बार पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी शनिवार को पपरवाटांड स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी।

फर्जी सिम का प्रयोग करके करते थे ठगी

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहें हैं।

इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ईजी बागे, पुअनि सरोज कुमार मण्डल, गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, गजेन्द्र कुमार, आरक्षी साकेत वर्मा, आरक्षी सौरभ सुमन, आरक्षी जितेन्द्र नाथ महतो, आरक्षी आशुतोश कुमार रंजन, हवलदार सुरेश यादव के द्वारा छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 को नामजद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह का रहने वाला लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल, मिनेश मंडल, जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिर्गा का रहने वाला बलराम मंडल, प्रकाश मोहली, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गेनरो का रहने वाला जागेश्वर साव और गादी का रहने वाला मनीष कुमार मंडल शामिल है। जबकि पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा का रहने वाला छोटी मंडल नामजद है।

16 मोबाइल समेत कई सामान बरामद

वहीं गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, 16 सिम, 05 एटीएम, 02 पासबुक, 02 क्युआर कोड, 01 बजाज पल्सर बाइक, जबकि 01मारूति सुजुकी XL6 कार बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- नगर परिषद ने बलपूर्वक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने बयान में बताया कि ये लोग रैंडम नम्बरों पर सीरियल कॉलिंग कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली का भुगतान करने के लिए कहते हैं अन्यथा बिजली का कनेक्शन काटने की बात कहकर डराते हैं।

अबतक कुल 155 साइबर अपराधी गिरफ्तार

उसके बाद झांसे में लेकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप अल्पेमिक्स, एनी डेस्क, टीम व्यूवर आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी करते है। वहीं फर्जी बैंक कर्मी बनकर लोगों से ओटीपी, पासवर्ड लेकर, वृद्धा पेंशन योजना का प्रलोभन, फर्जी सिम उपलब्ध कराना जैसे काम कर ठगी करते हैं।

एसपी ने बताया कि अबतक कुल 155 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 14 लाख 37 हजार 310 रूपये नगद बरामद किया जा चुका है।

Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30
Video thumbnail
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी रांची में भी लोगों का गुस्सा फूटा | Pahalgam Terror Attack
06:56
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, तो क्या सीमा हैदर को भेजा जाएगा पाकिस्तान?
05:26
Video thumbnail
पटना के IIBM में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए रखा गया मौन
06:55
Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
03:42:02
Video thumbnail
झारखंड के शिक्षकों को समान कार्य के बदले मिलेगा समान वेतन? HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने कहा…
04:16
Video thumbnail
परिसीमन को लेकर बोले विधायक राजेश कच्छप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:35
Video thumbnail
गर्मी से होने वाली चेहरे की समस्या से कैसे बचे सुनिए एक्सपर्ट की राय..
08:01
Video thumbnail
46 साल से उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा IIBM,बेस्ट प्लेसमेंट देना मुख्य उद्देश्य
06:29