एक दिन में 78 सांसदों को किया गया निलंबित

रांची: शीतकालीन सत्र के 11वें दिन संसद में सुरक्षा चूक के मामले पर विपक्ष के हंगामे के बीच एक दिन में 78 सांसदों को दोनों सदनों से निलंबित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

इनमें राज्यसभा से 45 और लोकसभा से 33 सांसद शामिल हैं. लोकसभा से निलंबित सांसदों में अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के नौ, द्रमुक के नौ और अन्य दलों के चार सांसद शामिल हैं. लोकसभा से निलंबित 33 सदस्यों में से 30 को सत्र की शेष अवधि के लिए और तीन अन्य सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें-स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

वहीं, राज्यसभा में विपक्षी दलों के 34 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया है. इससे पहले, 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किये गये थे.

Share with family and friends: