बिहार में HEATWAVE से 24 घंटे में 8 की मौत

HEATWAVE

पटना: गर्मी अपनी चरम सीमा को पार कर गई है। राज्य में हीट वेव चल रही है और पारा 48 डिग्री पार कर रहा है। ऐसे में अब भीषण गर्मी और लू की वजह से राज्य में लोगों की मौत होने लगी है। बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य पिछले 24 घंटों में हीट वेव के कारण आठ लोगों की जान चली गई।

सबसे अधिक 3 लोगों की मौत भोजपुर में हुई जबकि बेगूसराय, अरवल, सासाराम, गोपालगंज और औरंगाबाद में एक एक लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला के जिलाधिकारी को अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील की है। खास कर बुजुर्ग और बच्चों को दिन के समय में निकलने से बिलकुल ही मनाही की गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATLIPUTRA LOKSABHA: कौन जीतेगा लोगों का भरोसा, रामकृपाल या मीसा

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

HEATWAVE HEATWAVE

HEATWAVE

Share with family and friends: