34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

आरा में दो पक्षों में गोलीबारी में 8 जख्मी, चुनावी रंजिश का मामला

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गुरुवार की देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. दोनों पक्षों से गोलीबारी के दौरान छर्रा लगने से छह और मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए. इलाज के लिए सात लोगों को आरा सदर अस्पताल और एक को शहर के बाहर स्थित निजी अस्पताल में लाया गया.

बता दें कि जख्मियों में एक पक्ष उमेश राय के दो पुत्र अमर राय उर्फ अमरजीत कुमार, प्रदीप कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र संदीप कुमार यादव, स्व. श्याम बिहारी राय के पुत्र राम सुशील राय, बुधन नारायण की पत्नी कुसुम देवी, राम स्वरूप राय का पुत्र संजीत कुमार व सुरेश राय का पुत्र अवधेश कुमार यादव और दूसरे पक्ष के जयनाथ राय के पुत्र उमेश राय शामिल हैं.

संदीप कुमार राय ने बताया कि उसके चाचा पिंटू कुमार उर्फ बुटेश्वर यादव की पत्नी और उसकी चाची कुमारी कविता जमीरा पंचायत से मुखिया के पद पर चुनाव लड़ रही है. प्रतिद्वंदी की ओर से उमेश राय की पत्नी सीमा देवी उसी पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही थी. गुरूवार को जब वोटर वोटिंग करने के लिए बूथ पर आ रहे थे. तभी प्रतिद्वंदी विपक्ष के द्वारा मेरी चाची कुमारी कविता के चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप पर वोट देने से मना किया जा रहा था.

इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी. हालांकि बात खत्म हो गई थी. गुरूवार की शाम जब संदीप कुमार यादव और अवधेश कुमार गांव से घर आ रहे थे. तभी प्रतिद्वंदी पक्ष के उमेश राय अपने पूरे परिवार के साथ वहां आ धमके और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते उनके द्वारा गोलीबारी भी की जाने लगी. छह लोग छर्रा लगने और एक मारपीट में जख्मी हो गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना इंचार्ज अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन कड़ी सुरक्षा होने के कारण कुछ नहीं हुआ. उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प और गोलीबारी हुई है. इसमें जो भी दोषी होंगे उन्हें तत्कालीन गिरफ्तार किया जाएगा.

रिोपोर्ट : शक्ति

मोरहाबादी में दिनदहाड़े गोलीबारी, अपराधी कालू लामा की मौत, दो घायल

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles