Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

पिछली बार से 8 प्रतिशत कम वोटिंग…….

पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 2019 के मुकाबले करीब 8 प्रतिशत कम रही। पहले चरण में जीन 102 सीटों पर चुनाव हुए है उन में  62 प्रतिशत  वोट पडे़ है,पिछली बार इन्हीं पर 69.96 प्रतिशत हुआ था.

इस बार प. बंगाल की जलपाईगुड़ी सीट पर सबसे ज्यादा 79.33% और बिहार की नवादा सीट पर 41.5% वोट पड़े। 2019 में भी नवादा सीट पर सबसे कम 49.73% वोटिंग हुई थी.

पिछली बार अरुणाचल पूर्व में सबसे ज्यादा 87.03% मतदान हुआ था. हालांकि, अभी ये आंकड़े रात 8 बजे तक के हैं, इसलिए वोटिंग का आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं.

पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम समेत कुल 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में दोपहर 3 बजे ही मतदान प्रक्रिया हो गई। बस्तर में भी कुछ बूथ पर जल्दी वोटिंग हुई। बंगाल के कूचबिहार में हिंसा हुई।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe