नालंदा : नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में राजकीय मलमास मेला के दौरान छिनतई करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया गया है। जहां मेला थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसके बाद मेला में छिनतई करने वाले समस्तीपुर जिला के रोसड़ा निवासी इंदल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके निशानदेही पर कुल आठ चोरों को गिरफ्तार किया गया। चोर के पास से पांच मंगलसूत्र, पांच कानवाली, पांच अंगूठी और 29 मोबाइल बरामद किया गया। डीएसपी प्रदीप कुमार ने पुष्टि की।
बताया जाता है कि यह सभी मेला में पर्यटकों से भीड़ भाड़ देखकर छिनतई करते थे। और सूरजकुंड के पास एक झोपड़ी में अपना छिपने का ठिकाना बना रखा था। जहां इंदल कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामला का उद्वेदन किया गया।
https://22scope.com/big-action-of-nalanda-police-arrested-8-cyber-thugs/
रजनीश किरण की रिपोर्ट