90 फीसदी बसों का संचालन प्रभावित

रांची: केंद्र सरकार के द्वारा लाये जा रहे हिट एंड रन के विरोध का असर अन्य राज्यों के साथ झारखंड में भी दिखने लगा है. सोमवार की देर शाम से जहां ट्रकों का परिचालन विभिन्न जगहों पर रोक दिया गया है, वहीं 90 फीसदी बसों का संचालन नहीं किया गया. इससे यात्री काफी परेशान रहे. बसों को चलाने से कर दिया मना.

वाहन चालकों के लिए लाये जा रहे हिट एंड रन बिल के विरोध में बस चालकों ने सोमवार की शाम खादगढ़ा स्टैंड से खुलनेवाले 90 फीसदी बसों को चलाने से मना कर दिया. सिर्फ 10 फीसदी बसों का ही बिहार सहित अन्य जगहों के लिए संचालन हो पाया.

इसके अलावा रांची में खेलगांव के समीप और तमाड़ थाना क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक चालकों ने गाड़ियां खड़ी कर दी. उधर, दलादली चौक से विकास जानेवाले रिंग रोड में भी चालकों ने ट्रक को खड़ा कर दिया है.

रांची-टाटा रोड में तमाड़ के पास वाहनों की लंबी कतार यात्री के साथ माल ढुलाई भी प्रभावित बस के नहीं चलने से यात्रियों को काफी लग गयी है. जिससे वहां से गुजरनेवाले लोग परेशान हैं.

परेशानी हुई. यात्रियों ने बस में टिकट कराया हुआ था. लेकिन अचानक चालकों के बस परिचालन नहीं करने से लंबी दूरी की यात्रा के लिए जानेवाले यात्री परेशान हुए, वहीं ट्रकों के जगह- जगह रुकने से माल ढुलाई भी प्रभावित हुआ. इस कारण मंगलवार को माल के नहीं पहुंचने से बाजार प्रभावित दिखेगा.

 

Share with family and friends: