धनबादः केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (CSIR-CIMFAR) में स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सिंफर के वैज्ञानिकों के साथ प्रयोगशाला का भ्रमण किया. इसके अलावा बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में भी शिरकत किया. 9 स्कूल के छात्रों ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर शिरकत किया.
भारत सरकार ने 2017 में जिज्ञासा नामक छात्र-वैज्ञानिक कनेक्ट कार्यक्रम शुरू की थी. जिसके तहत देश भर के स्कूल सीएसआईआर के 38 अनुसंधान प्रयोगशालाओं से जुड़े हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों और उनके शिक्षकों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. यह कार्यक्रम छात्रों को प्रेरित करता है कि वे विज्ञान को करियर विकल्प के रूप में कैसे चुन सकते हैं. सीएसआईआर-सीआईएमएफआर में संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह और मानव संसाधन विकास प्रमुख दिलीप कुंभकार के मार्गदर्शन में ओपन डे का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के तहत सीएसआईआर-सीआईएमएफआर संस्थान के विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं से छात्रों का परिचय तथा इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ.
रिपोर्ट- राज कुमार