MUNGER: पुलिस की रोको-टोको – मुंगेर में नए डीजीपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा रोको टोको अभियान ने
एक व्यक्ति की जान बचाई. पुलिस के इस अभियान के कारण मंगलवार की अहले सुबह पुलिस की सजगता
के कारण एक व्यक्ति को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति अपनी
पत्नी के साथ रह रहे छोटे भाई धर्मेंद्र मंडल की हत्या करने अपने ससुराल गरभूथान गांव जा रहा था.
वह अपनी पत्नी और सहोदर भाई की हत्या कर अपने 9 साल के बेटे को साथ ले जाने वाला था.

कैसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब मुंगेर के शामपुर सहायक थाना की गश्ती टीम अहले सुबह 4 बजे गश्ती पर थी.
इसी दौरान घने कोहरे के बीच बसंती तालाब के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखा.
पुलिस ने रोको टोको अभियान कें तहत जब उसकी तालाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल,
दो जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किया गया.

पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद मंडल, घर खगडिया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के नवटोलिया तैलिया बथान बताया.
उसने बताया कि उसकी शादी शामपुर के गरभू थान निवासी विशेश्वर मंडल की बेटी से हुई है.
जिससे एक 9 साल का बेटा भी है. लेकिन उसकी पत्नी को उसके अपने सहोदर भाई धर्मेंद्र मंडल ने रख लिया है.
उसने बताया कि पत्नी अपने मायके में ही कई वर्षों से रह रही है.
वह बार-बार अपने 9 साल के बेटे को लौटाने को कहता रहा.
लेकिन उसे बेटा वापस नहीं किया गया. इसलिए वह
भागलपुर के सबोर से ट्रेन से बरियारपुर आया और वहां से पैदल ही ससुराल जा रहा था.
ताकि भाई और पत्नी की हत्या कर
अपने बेटे को अपने साथ ले जा सके. लेकिन पुलिस
ने उसे घटना देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की रोको-टोको – आरोपी को न्यायिक हिरासम में भेजा
मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि
डीजीपी के निर्देश पर गश्ती दल रोको-टोको अभियान चलाती है.
इसी के दौरान अरविंद मंडल को गिरफ्तार किया. जो अपनी
पत्नी और अपने ही सहोदर भाई की हत्या करने की नीयत से
ससुराल जा रहा था. एसपी ने बताया कि आरोपी को
गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा
- Birsa Munda Jail Chhath Puja News: Jharkhand Jails में छठ पूजा की धूम: 56 कैदियों ने रखा व्रत
- Deoghar HDFC Bank Robbery Case Solved: पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार , HDFC Bank Loot Case Deoghar Exposed
- Bihar Election 2025: राजद की बड़ी कार्रवाई, 27 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित , RJD Expels 27 Leaders Ahead of Bihar Assembly Election 2025
Highlights















