Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार दिया है जो न परिवार को छोड़ता है, न पार्टी को छोड़ता बस दूसरों को आगे बढ़ने नहीं देता। मीसा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे राजद में थे तब भी किसी को आगे बढ़ने नहीं दिया और अब भाजपा में जाकर वहीं रवैया अपनाए हुए हैं।महागठबंधन का मकसद साफ है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना - मीसा...

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दूध की गाड़ी में छिपाकर लाई जा रही थी शराब की खेप

मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दूध की गाड़ी में छिपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि एक दूध वाहन के जरिए शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है।SP ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन...

चुनाव आयोग ने कर ली 5 राज्यों में SIR करवाने की तैयारी, लिस्ट में बंगाल भी शामिल

दिल्ली : बिहार के बाद अब देश के पांच प्रमुख राज्यों असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयुक्तों ने व्यापक तैयारियां शुरु कर दी हैं। आयोग ने नई दिल्ली में आयोजित सीईओ और डीईओ की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में एसआईआर की सभी बारीकियों और इसकी जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता चुनाव आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार ने की और सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित राज्यों के चुनाव अधिकारियों से विस्तृत...

जेपीएससी ने जारी किया मेंस और फाइनल का कट ऑफ मार्क्स

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रांची : जेपीएससी ने मेंस और फाइनल का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है. सातवीं जेपीएससी को लेकर आयोग ने कट ऑफ मार्क्स जारी किया. इसके संबंध में झारखंड हाईकोर्ट ने आयोग को कट ऑफ मार्क्स जारी करने का आदेश दिया था. झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर 20 दिसंबर 2022 को सुनवाई हुई थी.

सुनवाई के दौरान अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए जेपीएससी को यह निर्देश दिया था कि तीन सप्ताह के अंदर सातवीं जेपीएससी परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स पब्लिश किया जाए, अगर जेपीएससी ऐसा नहीं करता तो अदालत स्वतः कोर्ट ऑफ कॉन्टेप्ट शुरू करेगा. वहीं आयोग ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इसे जारी कर दिया.

letter 1 22Scope News

मई 2022 में जारी किया गया था फाइनल रिज़ल्ट

बता दें कि मई 2022 में JPSC ने फाइनल लिस्ट तैयार किया था. इस मामले को लेकर सोनू कुमार रंजन और अन्य ने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. याचिका में कहा गया है कि JPSC के द्वारा मई 2022 में ही मेरिट लिस्ट जारी किया गया था, लेकिन अब तक कट ऑफ मार्क्स पब्लिश नहीं किया गया है.

letter1 22Scope News

जिसके कारण किसी भी अभ्यर्थी को यह पता नहीं चल पा रहा है कि कट ऑफ मार्क्स क्या था. झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एस एन पाठक की अदालत ने इस मामले की सुनवाई हुई. प्रार्थी सोनू कुमार रंजन की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा. JPSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार अदालत में अपना पक्ष रखा है.

सितंबर 2021 में ली गई थी जेपीएससी की पीटी परीक्षा

जेपीएससी सातवीं से दसवीं का पीटी परीक्षा 19 सितंबर 2021 को राज्य के सभी जिलों में केंद्र बनाकर लिया गया था. पीटी परीक्षा में राज्य के दो जिलों में क्रमवार रोल नंबर के छात्रों की सूची पास होने की थी, जिसमे लोहरदगा और साहिबगंज जिले में अनियमितता पाया गया था.

रिज़ल्ट में अनियमितता के बाद रिवाइज्ड रिजल्ट आयोग के द्वारा निकाला गया था. मार्च में मेंस की परीक्षा ली गई और अप्रैल महीने में इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई और मई में रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया था.

8 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया था. महज 251 दिनों में 252 पदों पर जेपीएससी की बहाली पूरी कर ली गई. असफल अभ्यर्थियों को अपना नंबर अभी तक नहीं मिल पाया क्योंकि आयोग द्वारा फाइनल कट ऑफ मार्क्स नहीं जारी किया गया.

JPSC का विवादों से गहरा नाता

जेपीएससी का विवादों से गहरा नाता रहा है. छात्र नेता के द्वारा लगातर धरना प्रदर्शन और लंबे समय तक आंदोलन किया गया. कई मांगों को लेकर जेपीएससी अभ्यर्थी राजभवन तक अपनी गुहार लगाने गए. उस समय आयोग के चेयरमैन अमिताभ चौधरी को भी राजभवन तलब किया गया था.

रिपोर्ट: शाहनवाज

Related Posts

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel