Thursday, July 3, 2025

Related Posts

नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज पहुंचेगी वैशाली

VAISHALI: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज वैशाली पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के हुसैना पंचायत और गोरौल प्रखंड के कटरमाला पंचायत के विकास कार्यों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दोनों...

VAISHALI: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज वैशाली पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के हुसैना पंचायत और गोरौल प्रखंड के कटरमाला पंचायत के विकास कार्यों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दोनों ही जगहों पर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गयी है.वैशाली में समाधान यात्रा की तैयारी पूरीनीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिले के पुराने और जर्जर भवनोंका रंग-रोगन किया जा रहा है. तो वहीं, शौचालय से लेकरपंचायत भवन का कायाकल्प आनन-फानन में किया जा रहा है.हरसेर और हुसेना खुर्द पंचायत में अधिकारी कैम्प कर रहे हैं.और कहीं कमी दिखने पर उसको दुरुस्त करवाने में जुटे हुए हैं.ग्रामीणों का आरोप है कि पहले से अधिकारियों ने कोई कामनहीं किया और अब जब नीतीश कुमार क्षेत्र में आ रहे हैं तब अधिकारियों ने काम शुरु किया है.अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर किया इलाके का दौरानीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों को लेकर वैशाली डीएम यशपाल मीना हुसैना ने गांव का जायजा लिया। वहीं कई बड़े अधिकारियों का ने भी क्षेत्र का दौरा किया.