Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

शौच के लिए जा रही महिला के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म

घटना के बाद युवक फरार, पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची महिला थाना

भागलपुर : शौच के लिए- जिला में दुष्कर्म का मामला बढ़ता ही जा रहा है. एक घटना का निदान होता नहीं दूसरा मामला सामने आ जाता है. ताजा मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोरिया का है. मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोरिया की 30 वर्षीय विवाहिता महिला के साथ उसी गांव के रहने वाले 3 युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

शौच के लिए जा रही महिला के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म

शौच के लिए: दरिंदों ने नहीं सुनी महिला की फरियाद

बताया जाता है कि एक युवक ने महिला के हाथ को पकड़ा दूसरे ने रुमाल से मुंह बंद किया और तीसरे ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. महिला चीखती चिल्लाती रही परंतु दरिंदों ने उस महिला की एक नहीं सुनी. तीनों युवकों का नाम शिवनंदन यादव, दिलीप यादव और प्रकाश यादव के बेटे रोहित यादव बताया जा रहा है. जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला के पिता और भाई के साथ दरिंदों ने की मारपीट

भदोरिया की रहने वाली 30 वर्षीय विवाहिता महिला रात के करीब 9 बजे अपने घर से खेत की ओर शौच के लिए जा रही थी, तभी तीन बहसी दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद जब पीड़िता अपने भाइयों एवं पिता के साथ दिलीप यादव, रोहित यादव और शिवनंदन यादव के घर बोलने गई तो उन लोगों ने पीड़िता और उसके परिवार के साथ मारपीट भी किया.

शौच के लिए जा रही महिला के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म

दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई- महिला थाना

इस दुष्कर्म और मारपीट के मामले को लेकर पीड़िता मधुसुदनपुर थाना पहुंची लेकिन वहां से आश्वासन मिला कि महिला थाना जाकर अपनी फरियाद सुनाएं. इस बाबत आज पीड़िता महिला थाना पहुंची और अपनी फरियाद का आवेदन दिया. वहां से आश्वासन मिला जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.

गौरतलब हो कि 30 वर्षीय पीड़िता महिला की शादी हुए तकरीबन 7 वर्ष बीत चुके हैं, पीड़िता महिला के शादी शाहकुंड में नीलेश यादव उर्फ नीलू से हुई है, पीड़िता के पति अभी किसी केस में वर्षों से जेल में बंद है. जिस कारण पीड़िता अपने ससुराल में नहीं रहकर अपने मायके में ही रहती है.

शौच के लिए: कब मिलेगा पीड़िता को इंसाफ?

बता दें कि दिलीप यादव और शिवनंदन यादव अपने घर में अभी भी मौजूद हैं लेकिन प्रकाश यादव का पुत्र रोहित यादव फरार चल रहा है, अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पीड़िता को इंसाफ मिलता है या फिर हवस के दरिंदे यूंही खुलेआम घूमते रहेंगे.

रिपोर्ट: अंजनी कुमार कश्यप

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...