बोकारो : बोकारो में वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत हुई है. ये मजदूर बीएफ-2 में काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊंचाई से गिरने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई. बंद बीएफ-2 को फिर से चालू करने को लेकर मरम्मत का काम चल रहा था. तीनों मृतक ठेकेदार के अंदर प्लांट का काम कर रहे थे. मृतकों में मो. शाहनवाज आलम (20), मो. ओसामा (18) और मो. सुल्तान (27) शामिल है. सभी का शव बोकारो जेनरल अस्पताल के शवदाहगृह में रखवा दिया है. सभी मजदूर रांची के रहनेवाले थे.
इस घटना की पुष्टि चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने है. ईएसएल स्टील लिमिटेड की जनसंचार प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने बताया कि थाइसेनक्रुप्प एलेवेटर (लिफ़्ट) कम्पनी के कर्मचारी लिफ्ट ठीक करने प्लांट में आए थे. इसी दौराम दुर्घटना घटी, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. कंपनी इस दुखद हादसे की जांच कर रही है. हमें इन मजदूरों के परिवार से पूरी सहानुभूति है. हम मृतकों के परिवारवालों को हर तरह से सहयोग करेंगे. घटना की निष्पक्षता से जांच की जाएगी. वहीं इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो वे गाड़ी चालू कर भागते नजर आए.
रिपोर्ट : चुमन