सारण में हिंसा के बाद 8 फरवरी तक सोशल साइट्स पर पाबंदी

सारण में पीट-पीट कर एक युवक की हत्या के बाद बिगड़ा इलाके का माहौल

सारण : हिंसा और हंगामे का बाद राज्य सरकार ने जिले में 22 सोशल साइट्स को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ये पाबंदी 6 फरवरी से लेकर 8 फरवरी की रात 11 बजे तक जारी रहेगी.

प्रशासन को सोशल साइट्स के जरिए माहौल को बिगाड़ने की कोशिश का अंदेशा है. स्थानीय प्रशासन को इस तरह की सूचना भी मिली है कि घटना के बाद असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर सक्रिए हो गए हैं.

इस तरह की इनपुट्स मिलने के बाद सरकार हरकत में आई और सोशल साइट्स पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया.

सारण में हिंसा के बाद 8 फरवरी तक सोशल साइट्स पर पाबंदी
सारण DM पहुंचे घटना स्थल पर

आपसी झगड़े के बाद चार युवकों को बेरहमी से पीटा गया था

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 22 सोशल साइट्स पर पाबंदी लगाई गई है. इनमें ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, स्काईप और गूगल जैसे साइट्स भी शामिल हैं.

पिछले दिनों छपरा के मुबारकपुर गांव में तीन युवकों की बेरहमी से पीटायी की गई. इसकी वजह से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना ने जातीय रंग ले लिया और इसके बाद गांव ही नहीं पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया.

घटना के बाद ग्रमीणों जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी

एडीजी जे एस गंगवार ने इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होने बताया कि मामले में 5 नामजद औऱ 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इनमें से 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

एजीडी ने बताया कि 2 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे के करीब की घटना है.

सारण में हिंसा के बाद 8 फरवरी तक सोशल साइट्स पर पाबंदी
पुलिस का फ्लैप मार्च

विजय राय का अपने ग्रमीण से झगड़ा हुआ जिसके बाद चार युवकों को पकड़ के बेरहमी से पीटा गया.

अमितेश कुमार सिंह नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राहुल कुमार सिंह, विक्की कुमार और आकाश कुमार सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

पुलिस मामला दर्ज करने के बाद फरार अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है साथ में उन्हे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश के लिए छापेमारी

घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपी विजय यादव के घर पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की.

इस मामले में भी केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना के बाद वर्तमान थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.

घटना के पीछे की वजहों की भी जांच की जा रही है.

माहौल को और खराब होने से रोकने के लिए सोशल साइट्स पर पाबंदी लगा दी गई है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.