रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया शानदार शतक

NAGPUR: नागपुर की जिस पिच पर बल्लेबाज एक – एक रन को तरस रहे हैं उस पिच पर कप्तान रोहित शर्मा ने शतक ठोका है. रोहित ने पहले टेस्ट के पहले दिन जहाँ पचासा लगाया था तो दूसरे दिन लंच के बाद शतक जड़ दिया. यह रोहित के टेस्ट करियर का नवां शतक है. जबकि अंतर्राष्ट्रीय करियर में यह रोहित का 43वां सैकड़ा है.

rohit sharma 22Scope News
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया शानदार शतक 2 22Scope News

शतक के दौरान रोहित ने गेंद को उसकी मेरिट पर खेला

दूसरे दिन रोहित शर्मा ने 56 रनों के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढाते हुए सेंचुरी लगाई. रोहित शर्मा ने 14 चौके और दो छक्के की मदद से 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी के दौरान रोहित ने डिफेन्स के साथ- साथ, बीच – बीच में अग्रेसिव अप्रोच बनाए रखा. उनकी पारी की खासियत ये रही कि पेस बॉलर हों या स्पिनर उन्होंने गेंद को उसकी मेरिट पर खेला है.

लम्बे अरसे बाद आया है रोहित के बल्ले से टेस्ट शतक

हालांकि शुक्रवार सुबह अश्विन के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर विकेट थोड़े- थोड़े अंतराल पर गिरते रहे. लेकिन रोहित एक छोर पर समाचार लिखे जाने तक अडिग हैं. रोहित के बल्ले से ये टेस्ट शतक लम्बे अरसे के बाद आया है. पिछला टेस्ट शतक उन्होंने साल 2021 के सितम्बर महीने में लगाया था. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर सेंचुरी लगाई थी और 121 रन बनाए थे.

शतक लगाते रोहित ने बना डाला ये ख़ास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का ये पहला टेस्ट शतक है.

वर्ष 2013 से टेस्ट खेल रहे रोहित अब तक ऑस्ट्रेलिया के

खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी नहीं लगा पाए थे. नागपुर में लगाया गया

रोहित का ये शतक पिच और मैच की परिस्थिति को देखते हुए

तो खास है ही साथ ही इस मायने में भी ख़ास है कि इस शतक

को लगाते हुए उन्होंने रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.

इस शतक के साथ ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानि टेस्ट,

टी20 और वन डे इंटरनेशनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले

भारतीय कप्तान बन गए हैं रोहित शर्मा. दूसरे दिन tea तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 118 रनों पर खेल रहे हैं.

रिपोर्ट : राकेश रंजन

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img