RANCHI: डीजीपी नीरज सिन्हा – मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने सीएम आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि नीरज सिन्हा का आज अंतिम कार्य दिवस है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नीरज सिन्हा को शॉल और मोमेंटो देकर उन्हें लंबी उम्र, खुशहाल, सुखद और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.
नीरज सिन्हा के कार्यानुभव का लाभ पुलिस बल और आम जनता को मिला: सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी के रूप में नीरज सिन्हा का लंबा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. इनके कार्य और अनुभव का लाभ यहां के पुलिस बल, आम जनता और राज्य को मिला है. अब आप जीवन के दूसरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं . आपको सुखद सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं.
झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को जैप वन ग्राउंड में दी गई विदाई


झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को जैप वन ग्राउंड में विदाई दी गई. विभाग की ओर से परंपरा के तहत विदाई समारोह का आयोजन किया गया. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा ने 12 फरवरी 2021 को झारखंड के डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले अलग झारखंड राज्य बनने पर यह 25 नवंबर 2000 को रांची के पहले एसएसपी बनाए गए थे.
वर्ष 2002 में राष्ट्रपति वीरता पदक से भी नवाजा गया था


डीजीपी नीरज सिन्हा को वर्ष 2002 में राष्ट्रपति वीरता पदक से भी नवाजा गया था. इनके नेतृत्व में नक्सलियों को बूढ़ा पहाड़, पारसनाथ, झुमरा औ कुचाई से खदेड़ने में पुलिस सफल रही. अब यूपीएससी के पैनल में 3 आईपीएस अधिकारियों का नाम झारखंड डीजीपी के लिए भेजा गया है। इसमें 1989 बैच के आईपीएस अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के अनिल पालटा का नाम शामिल है. अब इनमें से किसे डीजीपी के रूप झारखंड पुलिस की कमान सौंपी जाती है. इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
रिपोर्ट : शहनवाज/ मुर्शिद
- राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
- कांग्रेस विधायक ने मुकेश सहनी को कहा ‘वापस लीजिये बयान’, सीएम डिप्टी सीएम…’
- नगर निगम की तैयारियों की खुली पोल! कतरास में सब्जी बाजार जलमग्न, राहगीर परेशान
Highlights