एटीएम से 13 लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा

KAIMUR: एटीएम : कैमूर के भभुआ स्थित वार्ड नंबर 25 स्थित पूरब पोखरा के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसा डालने के दौरान 13 लाख रुपए की लूट हुई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपियों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वहीं तीसरे को मोतिहारी कांड में मोतिहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया. इधर चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 4 पिस्टल, 33 राउंड गोली और लूट में प्रयुक्त बाइक को किया जब्त किया गया.

एटीएम से 13 लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा
एटीएम से 13 लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा


एटीएम से लूट: आरोपियों के खाते में जमा 4 लाख को पुलिस ने कराया फ्रीज


आरोपियों ने इन लोगों के खाते में जमा रहे लूट के 4 लाख रुपए को पुलिस ने कराया फ्रीज. गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार, विकास कुमार, और विक्रम कुमार शामिल है. वहीं कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के कुंज के रहने वाले तेजबली सिंह उर्फ राहुल लाइनर का काम किया था . विक्की और विक्रम दोनो सगे भाई हैं. दोनों दानापुर में एक अपार्टमेंट में बढ़ई का काम करते थे.


एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी


कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया गार्ड की हत्या कर 13 लाख रुपए लूट मामले में 4 लोगों की संलिप्तता सामने आई है. जहां लाइनर का काम करने वाले कैमूर जिले के कुंज गांव के तेजबली उर्फ राहुल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है और विक्की कुमार की दानापुर से गिरफ्तारी हुई है. वही विकास कुमार जो मोतिहारी में गिरफ्तार हुआ है उसको रिमांड पर लिया जाएगा. बैंक में रहे 4 लाख रुपए को फ्रिज करा दिया गया है. एक आरोपी विक्रम कुमार फिलहाल फरार है ,उसकी गिरफ्तारी की पुलिस छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट : विवेक कुमार सिन्हा