Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

नीतीश कुमार को जरुरत पड़ेगी तो खून भी देने जाउंगा : उपेंद्र

PATNA: नीतीश कुमार को अगर जरुरत पड़ेगी तो खून भी देने जाउंगा लेकिन राजनीतिक रुप से उनके साथ नहीं जुड़ेंगे. यह बातें जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार इस स्थिति में नहीं कि वे खुद से निर्णय लें. ऐसे में उनके साथ रहना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच से कई बार तेजस्वी यादव को नेतृत्व करने की बात कही है. ऐसे में जेडीयू का अस्तित्व कमजोर पड़ रहा है.

नीतीश कुमार की यात्रा लोगों को झांसा देने के लिए’

नीतीश कुमार को जरुरत पड़ेगी तो खून भी देने जाउंगा : उपेंद्र
नीतीश कुमार को जरुरत पड़ेगी तो खून भी देने जाउंगा : उपेंद्र


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी की यात्रा में भी लोगो की मनोभावना को समझा है. जनता को झाँसा में लाने का एक और प्रयास किया जा रहा है. उनकी यात्रा से कोई समाधान नहीं निकलेगा सिर्फ लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है.

‘आने वाले समय में जदयू में होगी बड़ी टूट’

जनता दल यूनाइटेड में आने वाले समय में बड़ी टूट होगी. अब यह पार्टी शून्य हो चुकी है. नीतीश कुमार के बोलने के बाद भी ललन सिंह बोल रहे है कि हमने नेतृत्व को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.


नीतीश कुमार ने जेडीयू में नहीं बनाया कोई सेकेंड लीडर’


उनहोंने कहा कि नीतीश कुमार ने अभी तक सेकेंड लीडर तैयार नहीं किया है. यह चिंता का विषय है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल पर कहा कि जदयू के नेता

और कार्यकर्ता में बड़ा कन्फ्यूजन है. उन्होंने कहा कि

इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं है.

विरोधी दलों में दर्जन भर पीएम के उम्मीदवार है

इसलिए नरेंद्र मोदी का मुल्क़ाबला कोई नहीं कर सकता है.जनता जो चाहेगी वही होगा.

‘पूरे बिहार में करेंगे बड़ी यात्रा’


पूरे बिहार में बड़ी यात्रा करेंगे और सभी महापुरुषों को प्रणाम करेंगे.

इस यात्रा की शुरुआत वे चंपारण के भीतहरवा से करेंगे.

उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई लोग हमारे संपर्क में है

और जल्द ही नामों का भी एलान होगा. आरसीपी सिंह से

मुलाक़ात को लेकर कहा कि उनसे काफी दिनों से बात नहीं हुई है.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...