सिटी एसपी और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
जमशेदपुर पिछले कुछ दिनों से प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच डीजे और ट्रेलर विवाद तो चल ही रहा था जिसके बाद जुगसलाई में पथराव और उपद्रव होने लगा और दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
हालाकि जिला प्रशासन के पहुंचने के बाद स्थिति काबू में है.
दरअसल प्रशासन ने डीजे और टेलर के साथ रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया जिसके
बाद विवाद शुक्रवार की शाम इतना बढ़ गया कि जुगसलाई में तो लोगों ने सबसे पहले बाटा चौक में
हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसके बाद रेलवे फाटक के ऊपर रेलवे ब्रिज को जाम किया गया,
उसके बाद मेन रोड पर आकर उपद्रवियों ने टायर जलाकर रोड जाम कर सड़क पर बैठ गए,
राहगीरों को रोक दिया गया और बवाल किया गया ,,जिसके बाद सूचना पाकर जमशेदपुर पुलिस मौके
पर पहुंची और बहुत ही संयम के साथ लोगों को वापस भेजने में कामयाब हुई जैसे ही पुलिस के
आला अधिकारी घटनास्थल से वापस जाने लगे उसके कुछ मिनट के बाद ही सूचना मिलती है कि
जुगसलाई ग्वाला बस्ती के आसपास से जोरदार पथराव हुआ जिसके बाद मौके
पर सिटी एसपी जमशेदपुर और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.
जूगसलाई रेलवे ओवरब्रिज पूर्ण करना मेरा भी लक्ष्य: विद्युत महतो