तेज रफ्तार पत्थर लोडेड हाईवा स्कॉर्पियो पर पलटी , स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

हजारीबागः तेज रफ्तार पत्थर लोडेड हाईवा स्कॉर्पियो पर पलटी – जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच 522 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार हाईवा बीच सड़क पर आकर पलट गया. उसमें लोड पत्थर से सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि स्कॉर्पियो के ड्राइवर और यात्री होटल में खाना खाने के लिए गए हुए थे. घायल डंपर के ड्राइवर और खलासी को स्थानीय लोगों की मदद से हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

तेज रफ्तार पत्थर लोडेड हाईवा स्कॉर्पियो पर पलटी

तेज रफ्तार पत्थर लोडेड हाईवा स्कॉर्पियो पर पलटी

मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि डंपर काफी तेज रफ्तार में थी. उस पर पत्थर लोड था, जो टाटीझरिया चौक से आगे होटलों के पास अनियंत्रित हो गई. गनीमत यह रही कि उसने किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में नहीं लिया, क्योंकि जहां यह दुर्घटना हुई वहां काफी अत्यधिक मात्रा में होटल है. यहां लोग बाहर से खाना खाने या नाश्ता करने रुकते हैं.स्थानियों ने बताया कि स्कॉर्पियो शोरूम से खरीद कर पूजा लेकर जा रहे थे. इसी बीच यह दुर्घटना घटी है.

हादसा:स्कॉर्पियो और पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, ट्रैक्टर के दो टुकड़े, जाम लगा

Share with family and friends: