रिपोर्ट: दीपक कुमार सिंह/ 22स्कोप न्यूज
बांकाः सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ला से नशेबाज डॉक्टर सुनील चौधरी को शराब पार्टी करते उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया, जो की अमरपुर अस्पताल में अस्पताल प्रभारी के रूप में कार्यरत है। वहीं बांका सदर के ओटी असिस्टेंट अमित कुमार, सैमसंग केयर के कर्मी सुमित कुमार को भी शराब के साथ गिरफ्तार कर किया। जानकारी के अनुसार बांका उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि शहर के बीचो-बीच अलीगंज मोहल्ला में डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी एवं ओटी असिस्टेंट अमित कुमार शराब की पार्टी कर रहे थे। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम जानकारी के अनुसार मकान में छापेमारी की। जिससे डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी के साथ चार लोग शराब की पार्टी मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वही उत्पाद विभाग की टीम शराब के साथ सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जहां से उन्हें बांका जेल भेज दिया गया। बांका सदर अस्पताल के साथ अमरपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी सुनील कुमार चौधरी अगर इस प्रकार की हरकत करें, तो बिहार में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए, जिस कारण तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया गया.