रांचीः यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में समस्त सरना आदिवासी समाज के बैनर जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मार्च निकाला गया. इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार यूसीसी पर पहल वापस नहीं लेती है, तो पूरे झारखंड में बड़े पैमाने पर इसका विरोध की जाएगा. साथ ही उग्र आंदोलन किया जाएगा. यह आदिवासियों के लिए एक काला कानून बन सकता है. इसका सीधा असर आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन, रूढ़िवादी प्रथा और संविधान में अलग से दिए गए कानूनों पर पड़ेगा. इससे आदिवासी विलुप्त हो जाएंगे.
विरोध कार्यक्रम में अमर उरांव, संदीप उरांव, संगम उरांव, प्रभात तिर्की, बंधना टोप्पो, हेमंत गाड़ी, झरी लिंडा, कुशल उरांव, सोनू मुंडा, नवीन तिर्की, प्यारी उरांव, शांति उरांव, लक्ष्मण तिर्की, कोमलीना तिर्की, देवंती उरांव, राहुल तिर्की, सोनू खलखो, संगीता कच्छप, राजू तिग्गा, विशाल तिग्गा, पंकज टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.