Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों को बड़ी राहत दी : सेवा समाप्ति के आदेश रद्द, सरकार को तीन माह में एरियर भुगतान...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्ति रद्द की। रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा को दिसंबर 2015 से सेवा का लाभ और पूरा बकाया वेतन मिलेगा।शिक्षकों को बड़ी राहत  धनबाद: सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जिले के तीन शिक्षकों — रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा — को बड़ी राहत देते हुए उनकी सेवा समाप्ति के आदेशों को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने माना कि उनकी सेवाएं समाप्त करना कानूनी रूप से अवैध था, क्योंकि चयन प्रक्रिया में वे पहले ही योग्य पाए गए थे। यह फैसला जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस केवी विश्वनाथन...

राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बड़ी बहाली: 6 नवंबर को सरायकेला में होगा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

झारखंड में 6 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सरायकेला में होने वाले इस समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है।राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की बड़ी बहाली रांची: झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के 7,330 सहायक आचार्यों को 6 नवंबर को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह वितरण समारोह सरायकेला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। Key Highlights: 6 नवंबर को 7,330 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे कार्यक्रम...

छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलर्ट : Ranchi और Hatia स्टेशन पर Crowd Control और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम

छठ पूजा 2025 पर रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रण के लिए DRM ने निरीक्षण किया। 18 स्पेशल ट्रेनें, CCTV निगरानी और सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए।छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलर्ट रांची: छठ महापर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन और हटिया स्टेशन में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बुधवार को डीआरएम करुणानिधि सिंह ने दोपहर 3:50 से शाम 5:20 बजे तक रांची स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया और ट्रेन संचालन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में...

डीएम सावन कुमार ने खुद धान रोपकर की धान रोपनी की शुरुआत, कहा- किसानों की खुशहाली से ही राष्ट्र की समृद्धि

कैमूरः डीएम सावन कुमार अलग-अलग काम करने के अंदाज से जाने जाते हैं. कभी विद्यार्थी बनकर स्कूल में छात्रों के बीच बैठ जाते हैं. कभी धान की रोपनी करने किसान के वेश में खेत में कूद जाते हैं. शनिवार को कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार ने जिले के चैनपुर प्रखंड के मलिक सराय गांव पहुंचकर क्षेत्र में सबौर नमक प्रजापति के खेत में धान रोपकर धानरोपनी का शुभारंभ किया. वह भी एक किसान के वेश में पहुंचे थे. उन्होंने किसान के साथ धान के रोपे. डीएम के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है. शनिवार की सुबह डीएम सावन कुमार द्वारा चैनपुर प्रखंड के ग्राम मलिक सराय गांव पहुंच कर वीर बहादुर सिंह के खेत में शबोर प्रजापति के धान के रोपनी कर जिला अंतर्गत रोपनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कृषि विभाग एवं पंचायत भवन के किसान उपस्थित रहे.

डीएम ने किया धानरोपनी का शुभारंभ

डीएम ने किसानों के साथ की धान रोपनी 

डीएम ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता अन्नदाता की खुशहाली से ही देश समाज खुशहाल होगा. ऐसे में इनको हर संभव मदद और प्रेरणा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होने से ही देश समाज और बिहार खुशहाल होगा. इस अवसर पर किसानों ने अपनी समस्या से भी डीएम को अवगत कराया. डीएम ने समाधान का भरोसा दिया. सावन कुमार जब से कैमूर डीएम बने हैं तब से वह अक्सर किसी न किसी गांव में जरूर जाते हैं गांव में घूम घूम कर लोगों से उसकी समस्या सुनते हैं. हर संभव उसका सम्मान करते हैं. आगनबाडी जन वितरण प्रणाली सरकारी स्कूल नल जल योजना इत्यादि में पड़े सुधारात्मक काम  डीएम के पहल से हो रहे और इसकी चर्चा भी हो रही हैं. कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर दर्जनों आधिकारी व कर्मचारी पर करवाई इनके द्वारा की गई.

Related Posts

मोहनिया विधानसभा से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन ने किया नामांकन, सत्ता...

मोहनिया/नवादा : कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आज यानी 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन पर्चा...

NDA और राजद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, समर्थन में उपमुख्यमंत्री और...

NDA और राजद प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, समर्थन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद सुधाकर सिंह रहे मौजूद कैमूर : कैमूर जिले में राजद और...

हाथी से सवार होकर पहुंचे बीएसपी प्रत्याशी धीरज सिंह, जदयू प्रत्याशी...

हाथी से सवार होकर पहुंचे बीएसपी प्रत्याशी धीरज सिंह, जदयू प्रत्याशी जमा खान पर बोला तीखा हमला भभुआ (कैमूर) : बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel