मेयर उषा देवी अग्रवाल ने किया राजरतन कमल पथ सड़क का उद्घाटन

रिपोर्टः तौकीर रजा/ न्यूज 22स्कोप 

कटिहारः मेयर उषा देवी अग्रवाल ने वार्ड नंबर 21 की सड़क राजरतन कमल पथ सड़क का उद्घाटन किया. मौके पर वार्ड नंबर 21 हाई स्कूल पाड़ा से सहारा इंडिया के बगल वाली सड़क का नामांकन राजरतन कमल पथ के रूप में किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार जिला के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी जी शामिल रहे. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 हाई स्कूल पाड़ा रोड के लिए स्थानियों द्वारा लगातार कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा था. वहीं रोड के नामकरण के लिए लोगों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था. अब इस सड़क को अब शहरवासियों ने राजरतन कमल के नाम से जानेंगे.

उद्घाटन समारोह में मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि लोगों द्वारा कई वर्षों से इस सड़क का नामकरण करने के लिए लगन शील थे. नगर निगम द्वारा अब इस सड़क का नामांकन कर राजरतन कमल पथ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजरतन (पत्रकार) के रूप में हमेशा सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े रहे हैं और मिलनसार व्यक्ति थे. आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर इस सड़क का नामकरण किया गया है. नगर निगम द्वारा लगातार लोगों की समस्याओं को दूर कर हर क्षेत्रों में काम कर रही है. जिससे आने वाले समय में बहुत ऐसी योजनाएं हैं जिससे शहर को सजाने और संवारने का काम किया जाएगा. इस अवसर पर निगम पार्षद कुमारेंद्र प्रताप सिंह मोनू, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सौरभ मालाकार, प्रमोद महतो, अनिल चमरिया, एवं अन्य जनप्रतिनिधि सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोग, नगरवासी सहित कई लोग शामिल हुए.

Share with family and friends: