रिपोर्टः मो. अंजुम आलम/ न्यूज 22स्कोप
- ग्रामीणों ने आरोपित की कर दी पिटाई पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
- आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पैसा लेकर आरोपित का सहयोग करने का लगाया आरोप
जमुई: क्युल-जसीडीह रेलखंड के कटौना बगीचा हॉल्ट (रेलवे लाइन) के पास रविवार की अहले सुबह एक महिला का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया। महिला की पहचान बिचला कटौना गांव निवासी मंजय शर्मा की पत्नी बबली देवी के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा मृतका महिला के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। उसके बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी जब मृतका के परिवार वालों को हुई, तो मृतका के परिजन के साथ-साथ पूरे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गांव के ही प्रकाश मलिक पर महिला की हत्या का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे प्रकाश मलिक घायल हो गया। उसके बाद पुलिस पर आरोपित प्रकाश मालिक से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। इस दौरान जमकर बवाल काटने लगे। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर उतर आए। वही जाम को हटाने के लिए पहुंचे मलयपुर थानाध्यक्ष को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
हत्या के आरोपी को छोड़ने पर फुटा गुस्सा
ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस के द्वारा पैसा लेकर आरोपित प्रकाश मलिक को छोड़ दिया गया है जिस वजह से आरोपित ने महिला की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रकाश मलिक के द्वारा महिला पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता था। शनिवार को फोन कर महिला को बुलाया था जिसकी जानकारी महिला के पुत्र को हुई उसके बाद सभी लोग आरोपित प्रकाश मालिक के पास गए तो प्रकाश मालिक के द्वारा पुलिस बुला लिया गया। उसके बाद पुलिस प्रकाश मलिक को लेकर थाना गई लेकिन पुलिस के द्वारा प्रकाश माली को छोड़ दिया गया। जिस वजह से उसने महिला की हत्या कर दी।