Saturday, September 6, 2025

Related Posts

मणिपुर की घटना पर विपक्ष जो चाहता है, वही सतापक्ष भी चाहता है- चिराग पासवान

रिपोर्टः आशीष कुमार/ न्यूज 22स्कोप

गया: जिले के नीमचक बथानी में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वह गया में अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा के अनावरण के मौके पर पहुंचे थे. गया के बथानी में कार्यक्रम के दौरान उन्होंनेे सभा को भी संबोधित किया. चिराग पासवान ने यहां बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. वही मणिपुर बेगूसराय की घटना को लेकर उन्होंने इसे अक्षम्य बताया.

बेगूसराय की घटना निंदनीय

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बेगूसराय और मणिपुर एवं बंगाल की घटना निंदनीय है और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के मामले को लेकर राष्ट्रपति कदम उठाएं. वहीं उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह इस पर बहस कराने को तैयार हैं, तो ऐसे में विपक्ष को सदन नहीं रोकना चाहिए, बल्कि एकमत राय बनाकर निर्णायक कदम उठाने चाहिए, जो विपक्ष चाहता है, वही सतापक्ष भी चाहता है.

चाचा पर भी कटाक्ष किया

वही चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट को लेकर अपने चाचा पशुपतिनाथ पारस के द्वारा लगातार किए जा रहे बयान बाजी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हाजीपुर सीट को लेकर मीडिया में बयानबाजी से बेहतर है कि आम राय बनाई जाए. मीडिया में हाजीपुर सिटी को लेकर जो बयान बाजी दी जा रही है उससे गठबंधन की छवि खराब होती है. कहा कि हाजीपुर सीट का सरलता से निपटारा हो सकता ह. कौन जीतेगा यह अलग बात है.

प्रखंड पंचायत में बन रही स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के सभी प्रखंड पंचायत स्तर पर स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाई जा रही है. यह कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रोग्राम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के विचारों और सिद्धांतों को प्रखंड पंचायत स्तर पर पहुंचाएंगे. वहीं उन्होंने अपने भाषण के दौरान राज्य सरकार पर भी जमकर करारा प्रहार किया. चिराग पासवान के संबोधन के दौरान काफी संख्या में नेताओं कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी.

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe