सिमडेगाः जलडेगा थाना क्षेत्र के मामा भगीना पिंडा पथल जंगल के पास नीले रंग के सूटकेस में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दी। और पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। मरने वाले की उम्र करीब 30-35 वर्ष बताई जा रही है लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पायी है। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले है जिससे संभावना जताई गई है।
Highlights
दुर्गंध के बाद लोगों ने इसकी सूचना जलडेगा पुलिस को दी
टिनगिना पंचायत एवं लम्बोई पंचायत के सीमा पर पिंडा पथल नामक जगह में चरवाहों को बुधवार करीब 12 बजे के आस पास नीले रंग का एक ट्रॉली शूटकेस पड़ा दिखाई दिया था। आस पास दुर्गंध के बाद लोगों ने इसकी सूचना जलडेगा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची और सूटकेस को देखा तो सूटकेस में बंद एक युवक का शव मिला।
मृतक के दाहिने हाथ में है “पंकज” लिखा हुआ टैटू
सूटकेस के अंदर में मिले शव की पहचान नहीं हो पायी है। मृतक ने दाहिने हाथ में कड़ा एवं शेर आकृति की अंगूठी पहनी हुई है। और मृतक के दाहिने हाथ में “पंकज” लिखा हुआ है। जिसकी उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है। थाना प्रभारी हीरालाल महतो ने कहा कि मृतक की पहचान के लिए सभी थानों में व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना भेजी गई है एवं उनसे भी सहयोग लिया जा रहा है। शव एक दो दिन पुराना लग रहा है जिससे शव से दुर्गंध आ रही है वहीं पूरे शरीर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरेक बिंदुओं को गहनता से जांच रही है। मौके पर एसआई बीरेंद्र शर्मा, धीरज उरांव, टिनगिना मुखिया कल्याण गुड़िया सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।