आरा : आरा में फायरिंग – आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के समीप बुधवार की शाम फायरिंग के दौरान गोली लगने से दुकान बंद कर वापस लौट रहे दुकानदार को गोली लग गई। जख्मी दुकानदार को गोली सिर में लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोग द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी स्व. मो. कासिम के 50 वर्षीय पुत्र मो. अकबर हैं।
Highlights
आरा में फायरिंग – हथियारबंद बदमाशों ने टेंट संचालक से मारपीट कर एक लाख लूटे
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा रोड स्थित पानी टंकी के समीप बुधवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने टेंट संचालक से मारपीट कर एक लाख रुपये की लूट कर ली। इसके बाद किसी तरह जख्मी संचालक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके जख्मी संचालक को परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी संचालक टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मिश्र टोला मोहल्ला निवासी गोपाल साह का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार कश्यप है।

आरा: हम नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने का आरोप
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट