Thursday, July 3, 2025

Related Posts

शहीद निर्मल महतो का जो सपना था झारखंड के लिए वह आज भी सपना ही रह गया- सूर्य सिंह बेसरा

रिपोर्टः लाला जबीन/ न्यूज 22 स्कोप

जमशेदपुरः शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने कई नेता और समर्थक पहुंच रहे हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा भी पहुंचे उनका कहना है कि शहीद निर्मल महतो का जो सपना था झारखंड के लिए वह आज भी सपना ही रह गया. वह पूरा नहीं हो पाया. वहीं उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा लोगों को ठगने का काम कर रही है. जो शहीद निर्मल दा अपना शहादत दे दिए उनके नाम से आज झारखंड में कुछ भी नहीं है. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे दुर्गा सोरेन के नाम से एक हाई स्कूल है.